वोटों के पुनरीक्षण कार्य को लेकर सभी सुपरवाईजर पूरी निष्ठा से करें कार्य: डीसी

0
223
Panipat News/All supervisors should work with full devotion regarding the revision work of votes: DC
Panipat News/All supervisors should work with full devotion regarding the revision work of votes: DC

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। वोटों के पुनरीक्षण कार्य को लेकर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों सहित सभी सुपरवाईजरों की बैठक ली और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट के रिविजन का कार्य शुरु हो चुका है। जिसको लेकर 9 नवम्बर को एकीकृत मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया गया था। इस ड्राफ्ट के अंतर्गत कार्यक्रम में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। 26 दिसम्बर दावे व आपत्तियों को निरस्त करने की अंतिम तिथि होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कहा कि चुनावी यज्ञ में आप सबकी अहम भूमिका होती है।

नए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरु किया

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नए मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरु किया गया है। जिन मतदाताओं को अपनी मतदाता सूची में किसी चीज को लेकर आपत्ति है तो वह अपनी त्रुटि को ठीक करवा सकता है। इस अभियान के अंतर्गत 19 व 20 नवम्बर को और 3 व 4 दिसम्बर को नई वोटों का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सुपरवाईजरों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सब अपने बीएलओ सहित इन चारों दिनों फिल्ड में रहकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 जनवरी 2023 को फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए शहरी विधानसभा के लिए एडीसी, समालखा विधानसभा के लिए एसडीएम समालखा, ग्रामीण विधानसभा के लिए एसडीएम पानीपत व इसराना विधानसभा के लिए डीडीपीओ नोडल अधिकारी रहेंगे।