आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। भारतीय जनता पार्टी जिला पानीपत कि जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने बसाडा, कारकौली गढ और राक्सेडा आदि गांव का दौरा किया। दौरे के दौरान गांववासियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने हरियाणा में सर्वाधिक वृद्धावस्था पेंशन देकर बुजुर्गों का सम्मान बढ़ाने का काम किया है और हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसमें एक कदम आगे बढ़ते हुए ऐलान किया है कि अब बुजुर्गों को किसी भी आफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब बुर्जुगों की पेंशन परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सरकार स्वयं बनाकर उनके खाते में जमा करवाने का काम करेगी।
बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया
उन्होंने कहा कि अब सरकार प्रत्येक योजना का लाभ आपके परिवार को मिले, ये सुनिश्चित करने के लिए परिवार पहचान पत्र बनाए जा रहे हैं। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में गांव व शहर में एक समान चहुंमुखी विकास करवाया है और बिना पर्ची और बिना खर्ची के युवाओं को नौकरी देने का काम किया। उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, हर घर नल, अन्नपूर्णा योजना जैसी सैकड़ों योजनाएं चलाकर गरीबों को लाभ पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि अबकी जिला परिषद चुनाव में भाजपा को जीताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने का काम करें। जिला परिषद में आपके सहयोग एवं समर्थन से कमल खिलेगा और गांव का विकास सुनिश्चित होगा। भाजपा को चुनें और विकास की गाड़ी और तेज रफ्तार से चलाएं। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं गांववासियों मुख्यरूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन