आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में वीरवार को एमकॉम प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के लिए एक “क्विजपिक एबल मी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 5 टीम ने भाग लिया। विद्यार्थियों से करंट अफेयर, एंटरटेनमेंट एवं वाणिज्य से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के अंदर की प्रतिभा बाहर आती है और उन्हें जीवन की वास्तविकता का ज्ञान होता है।

प्रतियोगिता में रितिका प्रथम

वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रथम रितिका, प्राची एवं परमजीत सिंह (टीम डी) तथा द्वितीय अंतिम वर्णिका और गिन्नी( टीम सी )रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर राजेश बाला ने किया। प्रो. आंचल बत्रा ने इस कार्यक्रम में को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान दिया।