विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास जरूरी : डॉ. अजय कुमार गर्ग

0
240
Panipat News/All round development of students is necessary : Dr. Ajay Kumar Garg
Panipat News/All round development of students is necessary : Dr. Ajay Kumar Garg
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा बीबीए सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए “एड मैड शो” नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में कई कुशलताओं का विकास करना है, जैसे – टीम में काम करना, ब्रेनस्टॉर्मिंग, प्रेजेंटेशन इत्यादि। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के तहत विद्यार्थियों ने अपने अपने उत्पाद चुनकर उस पर एक विज्ञापन बनाया और उसके साथ-साथ अपने विज्ञापन को एक टैगलाइन भी दी।

ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है

विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न तरीकों से अपने विज्ञापन को आकर्षित बनाने का प्रयत्न किया, जिसमें उन्होंने अलग-अलग तरह के प्रॉप्स का भी इस्तेमाल किया। सर्वोत्तम प्रस्तुतीकरण, प्रॉप्स व क्रिएटिविटी के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा निखर कर बाहर आती है और विद्यार्थियों को व्यावहारिक जीवन से अवगत कराती है। कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के जोशीलेपन व उत्साह की सराहना की और उन्हें भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इस तरह के प्लेटफार्म विद्यार्थियों को सदैव प्रदान किए जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को अच्छे तरीके से उजागर कर सकते हैं।‌

विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया

इस प्रतियोगिता का संचालन और मार्गदर्शन मेंटर प्रो. पूजा बत्रा ने किया, जिन्होंने सभी विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान टीम क्रैकर्स (दीपांशु, पंकज, उर्वी, नवजोत) ने प्राप्त किया।द्वितीय स्थान पर टीम मेकरस रहे, जिसमें लविषा, ध्रुव, धैर्य व स्नेहा शामिल थे। तृतीय स्थान पर टीम क्रिएटर्स रहे,  जिसमें साक्षी, मानसी, नीतू व अंजलि रहे।  आयोजन को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में अन्य विद्यार्थियों का भी योगदान रहा जिसमें कीर्ति, मोहित एवं तुषार ने सफल योगदान दिया। इस प्रतियोगिता के लिए सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।