आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा बाल दिवस स्थानीय एमजेआर फ्री स्कूल सेक्टर 25 में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां पर आसपास के गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस अवसर पर सम्मेलन के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों को खाने पीने का सामान और स्टेशनरी का सामान  वितरित किया गया। साथ ही सम्मेलन के नगर अध्यक्ष विकास गोयल द्वारा अपने सुपुत्र माधव गोयल का जन्मदिन भी इन बच्चों के साथ केक काटकर मनाया।इस अवसर पर स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने अलग-अलग प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अच्छी प्रस्तुति देने वाले छात्रों को सम्मेलन की ओर से पुरस्कार दिया गया।

बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सहायता की जाती है

इस अवसर पर संदीप जिंदल एडवोकेट ने एमजेआर फ्री स्कूल चलाने पर कुँवर रविंदर सैनी, यतिंद्र सैनी टाइगर का बहोत बहोत धन्यवाद एवं अभिनंदन किया और संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा की। सम्मेलन के सदस्यों ने यतिंद्र सैनी टाइगर को इस मुहिम के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही नगर अध्यक्ष विकास गोयल का भी ऐसे सेवा भाव के लिए सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संचालक टाइगर यतिंद्र सैनी द्वारा संस्थान के बारे में जानकारी दी गई कि किस प्रकार यहां छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाती है एवं इन बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए सहायता की जाती है। सम्मेलन के महामंत्री अंकुश बंसल ने स्कूल पढ़ने वाले बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जिन बच्चों ने प्रश्नों का सही उत्तर दिया उन बच्चों को सम्मेलन के द्वारा पुरस्कार दिया गया।

सभी उत्सव इसी प्रकार इन बच्चों के साथ मिलकर मनाएंगे

इस अवसर पर विकास गोयल ने बताया कि उन्होंने पहली बार अपने बच्चे का जन्मदिन इस प्रकार के बच्चों के साथ मिलकर मनाया। उन्हें और पूरे परिवार को बहुत अच्छा लगा और उन्होंने संकल्प किया कि आने वाले सभी उत्सव इसी प्रकार इन बच्चों के साथ मिलकर मनाएंगे। अंत में अमन मित्तल और सुरेंदर गर्ग द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर स्कूल के अध्यापकगण एडवोकेट संदीप जिंदल, टाइगर सैनी एडवोकेट, अंकुश बंसल, विकास गोयल, अमन मित्तल, सुरेंद्र गर्ग विकास गोयल का परिवार आदि मौजूद रहे।