All India Utkarsh Scholarship Test : उत्कर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट का मेगा एग्जाम सेंटर बना पीकेजी ग्रुप

0
329
Panipat News-All India Utkarsh Scholarship Test
Panipat News-All India Utkarsh Scholarship Test
Aaj Samaj (आज समाज),All India Utkarsh Scholarship Test, पानीपत: लाला जयकुमार जैन एजुकेशन सोसायटी की तरफ से सभी समुदाय के होनहार छात्रों के लिए शनिवार को ऑल इंडिया उत्कर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया गया। इस टेस्ट को देश के अलग–अलग  राज्यों में आयोजित किया गया। इन अनेक एग्जाम सेंटर में से हरियाणा के पानीपत जिले के पीकेजी कॉलेज और छाजपुर के एमडी कॉलेज में सबसे अधिक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। पीकेजी कॉलेज 1052 छात्रों का एग्जाम सेंटर बना और एम डी कॉलेज 532 का। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में जो छात्र टॉप रैंक स्कोर करेगा उसको  अलग–2 पुरस्कार जैसे लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल इनाम में दिए जायेंगे और टॉप रैंक प्राप्त छात्रों को सोसायटी ने 30 लाख तक स्कॉलरशिप प्रदान करने का वादा किया है।

सोसायटी की तरफ से सभी छात्रों को लंच स्पॉन्सर किया गया

यह शिक्षा जगत में लाला जयकुमार जैन सोसायटी का होनहार छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सहयोग है। सोसायटी की तरफ से सभी छात्रों को लंच स्पॉन्सर किया गया और इसके साथ ही शेयर मार्केट पर मानवी जी द्वारा और सरकारी एग्जाम की तैयारी की रणनीति पर गुरुकुल के गौरव कुमार द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। आखिर में सभी छात्रों को सोसायटी की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन जी ने लाला जयकुमार जैन सोसायटी का अभिवादन किया कि उन्होंने इस मेगा स्कॉलरशिप टेस्ट को करवाने का मौका पीकेजी ग्रुप को प्रदान किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पीकेजी ग्रुप के डायरेक्टर, डीन और सभी स्टाफ का अविस्मरणीय योगदान रहा।