All India Karate Championship में एमडी स्कूल के बच्चों ने जीते मेडल्स 

0
196
Panipat News/All India Karate Championship
Panipat News/All India Karate Championship
Aaj Samaj (आज समाज),All India Karate Championship,पानीपत:
अमृतसर में आयोजित की गई ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एमडी स्कूल के बच्चों ने कोच मुकेश सरोहा की देखरेख में सिल्वर गोल्ड एंड ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। तीसरी कक्षा के यश सरोहा ने गोल्ड मेडल, पांचवीं कक्षा के योगेश नरवाल ने गोल्ड मेडल, सातवीं कक्षा की लक्की नरवाल ने सिल्वर मेडल, कक्षा केजी की हानिका ने सिल्वर मेडल, युग सरोहा ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। उनकी इस जीत पर स्कूल चेयरपर्सन कुसुम धीमान ने सभी विद्यार्थियों को तथा उनके परिवार जनों को खूब-खूब बधाई दी व उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए उनकी व कोच मुकेश सरोहा की अत्यंत सराहना की। सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय उन पर अत्यंत गर्व महसूस कर रहा है। विद्यालय स्टाफ ने भी सभी विजेता बच्चों को तथा उनके परिवार जनों को भी बधाई दी।