ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में इतिहास रचने में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों का अहम योगदान : कुलपति सोमनाथ सचदेवा
आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को भी मिला विशेष सम्मान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बुधवार शाम को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में इतिहास रच कर आए विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने छ विद्याओं में प्रथम व एक विधा में द्वितीय पुरस्कार जीत थिएटर की विधा में ओवरऑल ट्रॉफी जीती। ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का आयोजन बैंगलोर की जैन यूनिवर्सिटी में 24 से 28 फरवरी तक किया गया।
15 विधाओं में पुरस्कार जीत इतिहास रच दिया
इस शानदार अवसर पर कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, अरुण आर्य समेत सभी सम्मानित सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह उपलब्धि केवल आर्य कॉलेज की नहीं अपितु पूरे हरियाणा प्रदेश की है। सम्मान समारोह में कुलपति ने बताया कि उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने 36 वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कुल 18 विधाओं में भाग लिया व 15 विधाओं में पुरस्कार जीत इतिहास रच दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में इतने पुरस्कार हासिल नहीं किए थे, ये केवल आर्य कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि छ विधाओं में प्रथम व एक विधा में तृतीय स्थान हासिल कर थियेटर में ओवरऑल ट्रॉफी केयूके ने हासिल की।
विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि केयूके ने ये इतिहास रचा
कुलपति ने यह भी कहा कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में इतिहास रचने में आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों का अहम योगदान रहा है। ये आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों की मेहनत का ही परिणाम है कि केयूके ने ये इतिहास रचा। सम्मान समारोह में आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राचार्य डॉ. जगदीश, आर्य कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास, डॉ. विजय सिंह, डॉ. नीलू खालसा व डॉ. अकरम खान को भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में बताया कि आर्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वन एक्ट प्ले, स्किट, मिमिक्री, फॉक डांस हरियाणवी, फॉक आर्केस्ट्रा व प्रोशेशन में प्रथम स्थान व माईम में तृतीय स्थान हासिल कर पूरे भारतवर्ष में महाविद्यालय का नाम रोशन किया है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।