![Panipat News/All India Agrawal Sammelan celebrated Janmashtami with children of Disha Divyang School Panipat News/All India Agrawal Sammelan celebrated Janmashtami with children of Disha Divyang School](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220819-WA0008-696x488.jpg)
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन नगर इकाई पानीपत के द्वारा दिशा दिव्यांग स्कूल पानीपत में 85 दिव्यांग बच्चों के साथ जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों में लवली, अरमान, अंकुश, सानिया, सचिन, विशाखा ,साक्षी, रानी, दुष्यंत, चेतना, सुनाया और कृष्णा ने रंग बिरंगी प्रस्तुति दी। कोई कान्हा बना कोई राधा, उन्हें देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह दिव्यांग हैं। इतना अच्छा परफॉर्मेंस था। नगर इकाई के द्वारा सभी बच्चों को एक एक बांसुरी और खाने के पैकेट दिए गए।
![Panipat News/All India Agrawal Sammelan celebrated Janmashtami with children of Disha Divyang School](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220819-WA0008-300x210.jpg)
बच्चों की जरूरत के सामान के लिए नगद राशि दी
स्कूल की प्रधानाचार्य शीना शर्मा को बच्चों की जरूरत के सामान के लिए नगद राशि भी दी। अध्यक्ष मंजरी गोयल ने कहां नगर इकाई के द्वारा समय-समय पर इस स्कूल की मदद की जाएगी, साथ ही नगर इकाई इनमें से कुछ बच्चों को अडॉप्ट कर उनका खर्च वहन करेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष मंजरी गोयल कोषाध्यक्ष कविता गोयल महामंत्री नेहा गुप्ता उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता मीडिया प्रभारी स्वाति गोयल, उर्वशी गोयल, ज्योति सिंगला, पूनम अग्रवाल, स्कूल प्रधानाचार्य शीना शर्मा, प्रिया, दामिनी, कमला, विमला, कुशल, अर्चना गुप्ता आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ