कपिल रावल को चुना ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर युनियन युनिट समालखा का वरिष्ठ उपप्रधान

0
412
Panipat news/All Haryana Power Corporation Workers Union Unit Samalkha
Panipat news/All Haryana Power Corporation Workers Union Unit Samalkha
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर युनियन युनिट समालखा की मिटिंग युनिट प्रधान सोमपाल रावल की अध्यक्षता में बिजली कार्यालय समालखा में सम्पन्न हुई। मिटिंग का संचालन युनिट सचिव विनोद कुमार ने किया। मिटिंग में सब युनिट के प्रधान सचिव, युनिट के पदाधिकारी व राज्य कमेटी के पदाधिकारीयों ने भाग लिया। मिटिंग में युनिट के तीन पदाधिकारियों की बदली व एक पदाधिकारी का देहांत के बाद पद खाली हो गए थे, जिनपर सर्व सहमति से चयन किया गया।

पद व गोपनियता की शपथ दिलाई

जिसमें कपिल रावल को वरिष्ठ उपप्रधान, प्रवीन कुमार व राजेश छोक्कर को उप प्रधान, नौशाद अली को सह सचिव व विकास समालखा को आडिटर चुना गया। चुने हुए पदाधिकारियों को राज्य उप प्रधान सुरेश कुमार ने पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। इस मौके पर  सचिव मदन कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान कपिल रावल सचिव विनोद कुमार, खजांची अमित रावल, उप प्रधान राजेश, प्रवीन कुमार, रणदीप, बलिनदर, कपूरचंद,  अशोक कुमार, विकास व नौशाद आदि मौजूद रहे।