एवी पब्लिक स्कूल में को बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई

0
223
Panipat News/Albendazole tablets were given to children in AV Public School
Panipat News/Albendazole tablets were given to children in AV Public School
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल नूरवाला में शनिवार को बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई गई। आशा वर्कर राजवती ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खाने के लाभ बताए। इस अवसर पर मधु शास्त्री ने बच्चों को पेट में होने वाले कीड़ो के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव व रोकथाम बारे जागरूक किया। साथ ही बच्चों को गोली खाने के लिए प्रेरणा दी और कहां की स्वस्थ रहना अत्यंत जरूरी है। इस दौरान सकड़ों स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई । इस मौके पर स्नेहा मदान, रितु, नीरज, प्रियंका मुख्यरूप से मौजूद रही।