आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की एनसीसी इकाई के कैडेट अक्षय और राहुल ने पंजाब के मलौट में चार जून से 15 जून तक आयोजित राष्ट्रीय कैंप में स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। सोमवार को दोनों कैडेट का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कॉलेज के एनसीसी इकाई के समंवयक डॉ. शिव नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मलौट में चार जून से 15 जून तक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन करवाया गया।
कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का भी नाम रोशन किया
शिविर में आर्य कॉलेज के दो कैडेट अंडर ऑफिसर अक्षय और कैडेट राहुल ने भाग लिया। कैंप में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता अक्षय और राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर अपने कॉलेज के साथ-साथ अपने जिले व प्रदेश का भी नाम रोशन किया। इस अवसर पर डॉ. रामनिवास, डॉ. विजय सिंह, डॉ. दिनेश गाहल्याण समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल