आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। नव वर्ष के उपलक्ष्य अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नव वर्ष महोत्सव एवं सदस्य परिवार मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय सेक्टर 24 अग्रवाल भवन में किया गया। सम्मेलन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि समम्मेलन समय समय पर सामाजिक कार्यो में लगा रहता है। उसी कड़ी में एक नई पहल की गई, जहां लोग नए साल की पार्टी नशे के साथ करते है, वहीं हमारी टीम और उनके परिवार ने नववर्ष का आगाज सकीर्तन करके किया।
सुंदर झांकिया सभी का आकर्षण रही
सर्व प्रथम ज़िलाध्यक्ष राजेश गोयल द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया की सम्मेलन की यह पहल समाज को जोड़ने वाली और परिवार में आपसी सौहार्द्र और भाई चारे को बढ़ाने वाली है। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद विजय जैन, संजय अग्रवाल एवं नीरज गोयल, नमित गोयल ने शिरकत की। कार्यक्रम में पंकज हरियाणवी हेमा ठाकुर एवं प्रिंस बजाज, अंकित शर्मा आदि भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से आए हुए सभी भक्तों को आनंद विभोर किया और सुंदर सुंदर झांकिया सभी का आकर्षण रही।
सिद्धार्थ अग्रवाल और विकास गोयल ने अतिथियों का धन्यवाद किया
सम्मेलन के महामंत्री अंकुश बंसल ने बताया कि आज के कार्यक्रम बच्चों, महिलाओं और सभी को केंद्रित करके रखा गया था। शुरूआत महिलायों और बच्चों के गेम्स से हुई उसके बाद सभी को महाराजा अग्रसेन की जीवनी से परिचय करवाया गया। योगेश गोयल ने बातचीत में बताया सम्मेलन के लगभग 100 के करीब सदस्य सक्रिय रूप से समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहे हैं। उन सभी के आपसी सहयोग से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
अंत में सिद्धार्थ अग्रवाल और विकास गोयल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय जैन, संजय अग्रवाल और नीरज गोयल ने सम्मेलन की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुनीश गर्ग एमजी मॉल, सौरव सिंगला सिंगला ज्वेलर्स की तरफ से सभी सदस्यों परिवार को नए साल का गिफ्ट भेंट किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विनोद जैन, पार्षद शकुंतला गर्ग, प्रमोद बंसल, सोनू जैन, दीपक गोयल, आशीष गर्ग, कपिल अग्रवाल, अंकित गुप्ता, सचिन गुप्ता, मोहित अग्रवाल, विवेक गुप्ता, यश गर्ग, रेखा गोयल, शिल्पी जिंदल, आरती गुप्ता, ममता गोयल, मीनाक्षी गर्ग, ऋतु जैन, समालखा टीम आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :सर्दियों के मौसम में बनाएं डिनर में मटर पुलाव, खाने का स्वाद बढ़ जाएगा दोगुना
ये भी पढ़ें : कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय एक किसान की हुई मौत