शुल्क पक्ष एकम तिथि को भगवान अग्रसेन की आरती विधिवत रूप से की जाया करेगी

0
252
Panipat News/Akhil Bhartiya Yuva Agarwal Sammelan
Panipat News/Akhil Bhartiya Yuva Agarwal Sammelan
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पानीपत द्वारा एक ऐतिहासिक परंपरा की शुरुआत पानीपत सेक्टर 25 महाराजा अग्रसेन चौक से की गई। सम्मेलन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रभारी पानीपत संदीप जिंदल एडवोकेट ने बताया कि सम्मेलन की जिला इकाई समय समय पर सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहती है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों की मांग पर ज़िले के एकमात्र अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों को नई पीढ़ी में अग्रसर करने के लिए ये प्रकल्प चुना गया है और पूरी उम्मीद है कि आज हम सबने मिलकर जो ये अलख जगाई है उसकी चमक पूरे विश्व में जाएगी और जहां भी महाराजा अग्रसेन चौक होगा, वहां के लोग इसका अनुसरण भी करेंगे।

रंगबिरंगी लाइट से चौक को सजाया गया

सम्मेलन के जिलाध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि आज से पानीपत अग्रसेन चौक से एक परंपरा की शुरुआत की जा रही है और हम सबका शौभाग्य है कि हम सब मिलकर इसका हिस्सा बने। महामंत्री अंकुश बंसल ने बताया सर्वप्रथम सम्मेलन के सभी सदस्यों द्वारा चौक की सहयोग परिवार की सहायता से सफाई की गई रंगबिरंगी लाइट से चौक को सजाया गया। उसके पश्चात शाम को महाराजा भगवान श्री अग्रसेन की आरती सभी सदस्य द्वारा की गई जहां मुख्य यजमान के रूप में गोयल परिवार में भाग लिया और महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद प्राप्त किया विकास गोयल ने बताया कि हर महीने की शुल्क पक्ष एकम तिथि को भगवान अग्रसेन जी की आरती को अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के सदस्य द्वारा विधिवत रूप से की जाया करेगी।

श्री रामचंद्र जी के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए

इस अवसर पर योगेश गोयल ने बताया कि सभी अग्रवंशियो को इस बात का ज्ञान होना चाहिए कि हम अग्रवंशी ही सूर्यवंशी महाराजा श्री रामचंद्र जी संतान है और हम सभी को उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए, अंत मे कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मुख्य यजमान गोयल परिवार और आए हुए सभी अथितियों का धन्यवाद किया। ईश अवसर पर मुख्य रूप से संदीप जिंदल एडवोकेट, राजेश गोयल, शिव कुमार मित्तल, सुरेश गुप्ता, सुरेश गोयल, संजय मित्तल, सिद्धार्थ अग्रवाल योगेश गोयल अंकुश बंसल, जय कुमार जिंदल, गंगा गुप्ता संदीप गुप्ता, अंकुश जिंदल, सिद्ध गुप्ता, अमन मित्तल, विकास जैन, सचिन, कपिल गोयल, सचिन गोयल, विजय गोयल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।