पाइट में आइमा एवं मैनेजमेंट विभाग ने किया आयोजन, संगम यूनिवर्सिटी जीती
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : देश के अलग-अलग राज्यों के युवाओं ने आइमा के बिजलैब सॉफ्टवेयर पर वर्चुअल कंपनियां बनाईं। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) के सॉफ्टवेयर पर काम करते हुए युवाओं ने वर्चुअल कंपनी के माध्यम से बिजनेस चलाने के गुर सीखे। छात्रों ने कीमत, एचआर, रिसर्च, प्रोडक्शन लागत से लेकर दुकानदार तक कैसे उत्पाद पहुंचे, इसके बारे में योजना बनाई और निर्णय लिए। यहां पाइट में मैनेजमेंट स्टडीज विभाग व आइमा ने तीन दिवसीय चाणक्य बिजनेस सिमुलेशन गेम्स का आयोजन किया था। संगम यूनिवर्सिटी की टीम प्रथम, पाइट की टीम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही।
प्रतिस्पर्धा से युवाओं को कंपनी चलाने का अनुभव मिल जाता है
इस प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ.शक्ति कुमार, विभाग अध्यक्ष डॉ.अखिलेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। आइमा से विशेषज्ञ एससी त्यागी एवं आशु सीकर ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। राजस्थान, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली से 30 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। राकेश तायल ने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धा से युवाओं को कंपनी चलाने का अनुभव मिल जाता है। बिना रिस्क से आगे बढ़ना सीखते हैं। सुरेश तायल ने कहा कि बिजनेस चलाने का तर्जुबा मिल जाए तो अपनी कंपनी चलाई जा सकती है। युवा स्वरोजगार की राह पर चल सकते हैं। मेक इन इंडिया का सपना साकार किया जा सकता है। डॉ. दलबीर एवं अमित सिंगला ने कन्वीनर की भूमिका निभाई।