आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। रविवार को सांसद संजय भाटिया से एडिड कॉलेज नॉन टीचिंग स्टाफ की तरफ से एसीपी, एचआरए, मेडिकल व अन्य मिलने वाले लाभों पर विस्तार से चर्चा हुई। पदाधिकारियों सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए एसीपी में कोर्ट केस के सभी तथ्यों के बारे में अवगत करवाया। सांसद ने आश्वस्त किया कि उनकी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मीटिंग है। उस मीटिंग में एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग स्टाफ की समस्याओं को मजबूती से रखेंगे और इस कार्य को पूरे जी- जान से करवाएंगे। इस अवसर पर राममेहर शर्मा, सुमेर रेढू, महेंद्र शर्मा, राम कुमार, गांधी व अन्य समस्त जिला पानीपत एडिड कॉलेजों के स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहे।