Aaj Samaj (आज समाज),Agriculture and Farmers Welfare Department Office Shift in Sector 13-17, पानीपत : कृषि तथा किसान कल्याण विभाग का कार्यालय नई अनाज मंडी से अब सेक्टर 13-17 में शिफ्ट कर दिया गया है। उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की नई अनाज मंडी, पानीपत स्थित पुरानी बिल्डिंग पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा कण्डम घोषित कर दी गई थी। इस कारण कृषि तथा किसान कल्याण विभाग को अब मकान नंबर 107, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर पहली मंजिल, बरसत रोड, नजदीक चुंगी सेक्टर 13-17 पानीपत में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Final Result: बहुमत का आंकड़ा पार कर कांग्रेस बनी ‘किंग’
यह भी पढ़ें : Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल