- दुकानदारों ने प्रदर्शन कर जताया रोष
- समाधान नहीं हुआ तो बंद कराएँगे कार्य, करेंगे शिकायत
आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत (बापौली): बापौली गांव में जलमाना अड्डे के पास पीडब्ल्यूडी रोड पर चल रहे सीवरेज दबाने के बाद उखाडे गए पत्थरों को कई माह से ना लगने के कारण आस-पास के गांवों के ग्रामीणों, राहगीरों व दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड रहा है, जिसको लेकर दुकानदारों में रोष व्याप्त है और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की है। आक्रोशित दुकानदार संजय मितल,रणदीप, जगबीर, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, धर्मेन्द्र, मनू, दयानंद आदि ने बताया कि जलमाना अड्डे के पास काफी समय से सीवरेज दबाने का कार्य चल रहा है।
अनेक वाहनचालक गिरने से चोटिल हो चुके है
जिस कारण ठेकेदार अधिकारियों से सांठ-गांठ कर सड़क तो उखाड़ देता है, लेकिन दोबारा से उसे ठीक करने या पत्थरों को दोबारा नही लगाता है अगर कोई इसके बारे में ठेकेदार के कर्मचारियों से बात करता है तो एक ही जवाब मिलता है कि उनका काम सड़क उखाड़ कर सीवरेज दबाने का है सडक पर दोबारा पत्थर लगाने का काम उनका हीं है। उन्हें जिसको शिकायत करनी है वो कर ले उनका कुछ नहीं बिगड़ सकता है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि सड़क के बीचों बीच गढ्ढा खोदे जाने के कारण रास्ता पूर्णतया बंद हो जाता है और खोदी गई मिट्टी को भी ठेकेदार अच्छी प्रकार से दबाकर पत्थरों को दोबारा नहीं लगा रहा है। जिससे अनेक वाहनचालक गिरने से चोटिल हो चुके है।
जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो कार्य को बंद करवा देंगे
परन्तु ठेकेदार व विभागीय अधिकारियों का सांठ-गांठ की ओर तो पूरा ध्यान है, लेकिन आम जन की समस्या का समाधान करने की ओर कोई ध्यान नहीं है। जबकि नियमानुसार सड़क की खुदाई करने का एक दायरा होता है और पहले उक्त खोदी गई सड़क को पूर्णतः ठीक करने के उपरांत ही आगे की सड़क की खुदाई की जाती है, ताकि राहगीरों व अन्य किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, लेकिन बापौली में विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ से ठेकेदार सब नियमों को ताक पर रखकर ठेंगा दिखा रहा है। जिस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब वो चुप नहीं बैठेंगे अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो कार्य को बंद करवा देंगे और इसकी लिखित शिकायत उच्चाधिकारियों सहित सीएम को भी करेगें।
वर्जन
इस विषय में पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के एक्शियन जतिन खुराना अगर सीवरेज दबाने के लिए सड़क से पत्थर उखाडे गए है और उन्हें दोबारा नहीं लगाया गया है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी और जल्द समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह
ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल