पेट्रोल पंप से 11 हजार रुपए का डीजल भरवाकर बिना पेमेंट किए फरार हुआ युवक – सीसीटीवी फुटेज में कैद

0
265
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर में रिफाइनरी रोड स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर एक कार चालक कारिंदों को चूना लगाकर फरार हो गया। दिल्ली नंबर की एक्स यू वी गाड़ी के चालक ने ड्रम और गाड़ी की टंकी को फुल करवाया। उसने दोनों में 11 हजार का कुल 124 लीटर डीजल भरवाया और बिना रुपए दिए फरार हो गया। सेल्समैन ने आरोपी का पीछा भी किया, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें आरोपी कैद हुआ है।

पहले गाड़ी में रखे ड्रम में डीजल डलवाया, फिर गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में सूर्यप्रकाश ने बताया कि वह गांव जौरासी खास जिला पानीपत का रहने वाला है। वह पानीपत में रिफाइनरी रोड स्थित इंडियन ऑयल के पानीपत पैट्रो नामक पंप पर बतौर मैनेजर काम करता है। उनके पंप पर एक गाड़ी नंबर डीएल3 सीबीएम 5732 एक्स यू वी महिंद्रा आकर रूकी। चालक ने पंप की मशीन नंबर 1 पर गाड़ी रोकी। उसने पहले गाड़ी में रखे ड्रम में डीजल डलवाया। डीजल भरवाने के बाद उसने गाड़ी की टंकी फुल करने को कहा।

आरोपी की तलाश की गई, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा

गाड़ी की टंकी भरने के दौरान वह मैनेजर कार्यालय के पास गया, जहां से उसने एक पॉलिथीन उठाई। पॉलिथीन से ड्रम के ढक्कन को बंद कर दिया। ड्रम और गाड़ी में डीजल भरवाने के बाद उसने कहा कि वह पेमेंट कार्ड के जरिए करेगा। इसलिए स्वैप मशीन ले आओ। सेल्समैन मशीन लेने मैनेजर कार्यालय तक गया, तब तक वह ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी को भगा ले गया। सेल्समैन प्रदीप ने आरोपी को भागते हुए देखा। यह देख उसने साथी सेल्समैन को इस बारे में बताया। आनन-फानन में उसने अपनी बाइक उठाई और उसका पीछा किया। कई किलोमीटर तक आरोपी की तलाश की गई, मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मामले की सूचना पंप मैनेजर ने पुलिस को दी।