कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी

0
118
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। लघु सचिवालय में जुवेनाइल कोर्ट में पेशी पर लाया गया चोरी और आर्म्स एक्ट का हवालाती पुलिस को चकमा देकर भाग गया। वह पांचवी मंजिल से पुलिसकर्मी का हाथ छुड़वा कर पैदल ही भाग निकला। यहां वीआईपी पार्किंग के पीछे से दीवार फांद कर हरि नगर कॉलोनी की ओर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक उसका पीछा भी किया, मगर वह हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

पुलिसकर्मी से हाथ छुड़वा कर फरार हो गया

जानकारी मुताबिक सेक्टर 29 थाना में सितंबर 2019 में आईपीसी की धारा 379, 411 व आर्म्स एक्ट 25-54-59 के तहत दर्ज मुकदमे में आरोपी सूरज निवासी झुग्गी, पहाडगंज, दिल्ली पर केस दर्ज है। वह पानीपत जेल में बंद था। निर्धारित समय के अनुसार मंगलवार को पुलिस टीम उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के लिए कोर्ट लेकर पहुंची। उसके साथ एस कोर्ट ड्यूटी पर ईएसआई रामचंद्र तैनात था। यहां दोपहर को कोर्ट में उसकी पेशी हो गई थी। इसके बाद नियमों के अनुसार आरोपी और पुलिसकर्मी को कोर्ट के कागजों पर साइन करने होते हैं। साइन करने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर वापस जेल के लिए जा रहा था। जैसे ही वे कोर्ट से बाहर निकले, तभी वह पुलिसकर्मी से हाथ छुड़वा कर वहां से फरार हो गया।