आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शहर के राजनगर में एक 16 वर्षीय किशोर ने घर के बाथरूम फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोर के करीब 10 मिनट तक बाथरूम से बाहर न आने पर परिजनों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया। अंदर से किसी तरह की आवाज न आने और दरवाजा भी न खुलने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा कि किशोर ने बाथरूम की खिड़की पर बेल्ट से फंदा लगा लिया है। आनन-फानन में परिजन उसे तुरंत नजदीकी एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

अभिषेक झगड़े से बहुत आहत था

जानकारी देते हुए राजनगर निवासी हिमांशु ने बताया कि वे तीन भाई है। सबसे बड़ा वह खुद है। उससे छोटा नितांशू है और सबसे छोटा भाई अभिषेक (16) था। वह नौवीं कक्षा का छात्र था। मगर, बीच में उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह पिता राजीव के साथ रेहड़ी पर मदद करने लगा था। अभिषेक की सोमवार शाम करीब 7:30 बजे गली में पड़ोस के ही रहने वाले हमउम्र बच्चों के साथ झगड़ा हो गया था। मारपीट भी हुई थी। इसी से अभिषेक आहत हो गया था। वह रात 8 बजे घर आया और झगड़े की बात बताई। मगर, परिजनों ने बच्चों की लड़ाई समझकर बात को खत्म करने के बारे में कहा। अभिषेक झगड़े से बहुत आहत था। वह सीधे बाथरूम में चला गया। जहां उसने बेल्ट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

ये भी पढ़ें : डेंगू से बचाव के लिए अपने घर और आसपास रखें साफ : डॉ. राकेश पाली

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

Connect With Us: Twitter Facebook