Adventure And Trekking : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सात स्काउट्स मनाली में एडवेंचर एण्ड ट्रैकिंग प्रोग्राम में हुए सम्मिलित

0
141
Panipat News/Adventure And Trekking
Panipat News/Adventure And Trekking
Aaj Samaj (आज समाज),Adventure And Trekking, पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाईड 7 विद्यार्थियों ने मनाली हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर एण्ड ट्रैकिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट इंचार्ज रघुवीर दत्त भी अपने 7 स्काउट्स के साथ सम्मिलित रहे। इस अवसर पर प्राचार्य मनीष घनगस ने कहा कि स्काउट गाइड संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रबल करता है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में संस्कारों का बीजारोपण होता है। वहीं ये संस्कार जीवन भर उनके काम आते हैं।

उद्देश्य और लक्ष्य वास्तव में प्रशंसनीय

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान स्काउट्स एण्ड गाईड के कुछ नियम भी हैं जो हमें सर्वप्रथम चरित्र निर्माण के बारे में बोध कराता है स्काउट्स अपने सत्प्रयासों से कलह की अग्नि और वास्तविक अग्नि दोनों को ही शांत कर देता है। जहाँ आपस में दंगे और लड़ाई झगड़े हो जाते हैं, ये स्वयंसेवक वहाँ नम्रतापूर्वक शान्ति स्थापित करते हैं और जहां वास्तविक आग लग जाती है वहां तो अपने प्राणों को हथेली पर रखकर आग में कूद पड़ते हैं और जान माल की रक्षा करते हैं। वे देश के कर्मठ और मनस्वी नागरिक बन जाते हैं। देश की सुख-समृद्धि ऐश्वर्य और वैभव, ऐसे ही नागरिकों पर आधारित होता है। आज देश को और समाज को ऐसी ही निस्वार्थ सेवी संस्थाओं की आवश्यकता है। इनका उद्देश्य और लक्ष्य वास्तव में प्रशंसनीय है। बच्चे भी इसमें बड़े उत्साह से भाग लेते हैं। खाकी वर्दी पहन कर वे एक विशेष गौरव का अनुभव करते हैं।