आज समाज डिजिटल, Panipat news :
पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में बी आई सीए एकेडमी के साथ मिलकर एडवांस एक्सल एवं पावर पॉइंट का कोर्स 25 मई 2022 से कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ रंजू के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। इस कोर्स में रविंद्र सर और डॉ रंजू ने विद्यार्थियों को एडवांस एक्सल की सारी कमांडस सिखाई, जिसमें विद्यार्थियों ने एडवांस फार्मूले सीखे, जो कि विद्यार्थियों को डाटा एनालिस्ट और डाटा साइंटिस्ट बनने में काम आते हैं। इसी कोर्स में विद्यार्थियों को पावर पॉइंट की बहुत सारी के बारे में भी समझाया गया। था उन्हे प्रेजेंटेशन स्किल्स भी सिखाये गए।

 

Panipat News/Advance Excel and Power Point course started in IB College

पढ़ाई के साथ साथ हर कोर्स करना चाहिए

प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ उन्हें हर कोर्स करना चाहिए ताकि उनको आगे चलकर नौकरी लेने में कोई परेशानी ना हो आज का दौर डिजिटल युग का है। अगर आप एडवांस फार्मूला का उपयोग करें तो आप डाटा को एनालिसिस कर सकते हैं और अनेक प्रकार की रिपोर्ट जनरेट कर सकते हैं और एक बहुत बड़े डेटाबेस को आसानी से रीड और समझ सकते हैं। विभागाध्यक्ष डॉक्टर विक्रम कुमार जी ने कहा कि अगर आपको एक्सेल के फार्मूला का ज्ञान नहीं है तो आपके लिए एक्सेल सिर्फ एक डाटा कीपिंग टूल है। इस कोर्स को सफल बनाने में प्रो. नीतू का विशेष योगदान रहा।