Aaj Samaj (आज समाज),Admission In Colleges, पानीपत : शहर के सभी राजकीय कॉलेजों और एसडी, आईबी, आर्य कॉलेज में दाखिला पंजीकरण की तारीख बढ़ाई जाए। उक्त मांग छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के छात्र नेता बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार के नेतृत्व में छात्रों ने एसडीएम विरेंद्र ढूल के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री और हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पानीपत के सभी राजकीय और एडिड सभी 14 कॉलेजों में 16067 सीटो पर ऑनलाइन दाखिलों के लिए पंजीकरण 17 जून से शुरु हो चुका है, जो 28 जून रात 12 बजे तक होगा, जबकि जिले में 12वीं में हरियाणा बोर्ड में 10799 और सीबीएसई में 6172 विद्यार्थी पास हुए है।
- इनसो ने एसडीएम विरेंद्र दूल के माध्यम से शिक्षामंत्री, हायर एजुकेशन डायरेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
अभी तक सिर्फ 30 प्रतिशत विद्यार्थी ही आवेदन कर पाए
इस प्रकार से छात्रों की संख्या ज्यादा होने के कारण व नेट सर्वर डाऊन होने के कारण कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे है। 17 और 18,19 जून को पहले तीन दिन पोर्टल भी नहीं चल पाया। 3 दिन पोर्टल न चल पाने के कारण अब सिर्फ 7 दिन ही आवेदन के रह गए। अभी तक सिर्फ 30 प्रतिशत विद्यार्थी ही आवेदन कर पाए हैं। इसलिए इनसो ने मांग की है कि कॉलेजों में आनलाईन पंजीकरण की तारीख 28 जून से बढ़ाकर आगे की जाए, जिससे सभी छात्र आवेदन कर पाएं। इस अवसर पर छात्र नेता सचिन, अमन कुमार, पंकज मांडी, दिनेश खर्ब, राजेश शर्मा, नीतिन सरोहा, राजेंद्र पांचाल, जितेंद्र चौधरी आदि छात्र मौजूद रहे।