• आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2023 तक रहेगी जारी
Aaj Samaj (आज समाज),Admission in Agriculture University,पानीपत : उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया  कि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की यह प्रक्रिया 8 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। स्नातक पाठ्यक्रमों में छह वषीज़्य बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर में दाखिला दसवीं के बाद एग्रीकल्चर एप्टीट्यूड टेस्ट जबकि चार वर्षीय पाठ्यक्रम जिसमें बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीएफएससी (बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस), बीएससी (आनर्स) कम्युनिटी साइंस व बीएससी (आनर्स) एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में दाखिले के लिए 12वीं के बाद एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होगा। बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) व बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एलईईटी) में दाखिला हरियाणा राज्य काउंसलिंग सोसायटी द्वारा ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट(मैन)2023 और एलईईटी 2023 की मेरिट के आधार पर होगा। दाखिला प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट एचएयूडाटएसीडॉटइन और एडमिशनडाटएचएयूडाटएसीडाट इन पर है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Women And Child Development : 16 जुलाई को महिला एवं बाल विकास मंत्री के आवास पर जन शिक्षा अधिकार मंच करेगा विशाल प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Rally In Jagadhri Grain Market : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की 29 जून को जगाधरी में होने वाली रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी : कंवरपाल गुर्जर

Connect With Us: Twitter Facebook