Panipat News शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त 

0
77
administration has become strict to free the city from illegal encroachment
पानीपत।  उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सोमवार को जिला सचिवालय में निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें व शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें। उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी मांगे व जहां दिक्कत है वहां उनका सहयोग करने का भी आश्वासन दिया। बैठक में शहरी विधायक प्रमोद विज ने सुझाव दिए व इस पर अति शीघ्रता से कार्यवाही करने का प्रशासन से अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना व अवैध अतिक्रमण से मुक्त करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमें इसमें किसी भी प्रकार का संकोच नहीं बरतना चाहिए। उपायुक्त ने आदेश दिए है कि जिन जिन राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर शहर भर में पोस्टर अभियान चलाया हुआ है वे साफ सफाई में सहयोग करें व जहां पर पोस्टर लगाना वर्जित है उन स्थानों पर पोस्टर न लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि जहां-जहां गंदे पानी की निकासी की समस्या है व नाले ओवर फलो होकर चल रहे हैं उन सीवर को साफ किया जाएगा। इस मौके पर शहरी विधायक प्रमोद विज, पूर्व पार्षद रविन्द्र भाटिया, शंकुतला, डीएमसी अरूण भारद्वाज, एसडीओ अर्पित आदि मौजूद रहे।