प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार

0
274
Panipat News/Administration fully prepared for the first phase of elections
Panipat News/Administration fully prepared for the first phase of elections
  • कंट्रोल रूम से संचालित होगी पूरे चुनाव की गतिविधियां

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के तहत कराए जा रहे आम चुनाव को सफलतापूर्वक कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पोलिंग पार्टियों के रिर्हसल का कार्य पूरा हो चुका है। हर पोलिंग स्टेशन पर लाईट, पानी, शौचालय की व्यवस्था दूरस्त कर दी गई है। शनिवार को पोलिंग पार्टियों को चुनाव की किट वितरित करके रवाना कर दिया जाएगा।

 

मतदान केंद्र तक ले जाने व लाने को लेकर 107 बसें लगाई गई हैं

पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने व लाने को लेकर 107 बसें लगाई गई हैं जो शनिवार से कार्य करना प्रारंभ कर देंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव 30 अक्तूबर को ईवीएम से होने हैं। इन चुनाव में 107 उम्मीदवार जिला परिषद तथा 472 उम्मीदवार पंचायत समिति का चुनाव लड़ रहे हैं। पूरे चुनाव को जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें :डीसी साहब की दो टूक : मंडिय़ों में नहीं खरीदा जाएगा यूपी और दूसरे जिलों का धान

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :धान की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों की नहीं हो रही धान की खरीद

ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम

Connect With Us: Twitter Facebook