Administration Banned Wheat Coming From UP : यूपी से आने वाले गेहूं पर प्रशासन ने लगाई रोक

0
172
Panipat News/Administration Banned Wheat Coming From UP
Panipat News/Administration Banned Wheat Coming From UP
  • यमुना पुल से वापस लौटाए यूपी के किसान
  • उत्तर प्रदेश के किसानों व व्यापारियों का गेहूं हरियाणा की मंडियों में नहीं आने दिया जाएगा : बजाज
Aaj Samaj (आज समाज), Administration Banned Wheat Coming From UP, पानीपत : हरियाणा अनाज मंडी में यूपी से आने वाले व्यापारियों व किसानों के गेहूं पर सरकार द्वारा पूर्णतया रोक लगा दी गई है, जिसको लेकर हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को यमुना पुल पर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड कृषि विकास अधिकारी संदीप बजाज अपनी टीम के साथ व सनौली थाना प्रभारी महावीर सिंह अपनी पुलिस टीम के सहयोग से यूपी की ओर से हरियाणा में आने वाले गेहूं से भरी ट्रैक्टर ट्रालियों की गहनता से जांच कर वापस भेजना शुरू कर दिया है।

 

Panipat News/Administration Banned Wheat Coming From UP
Panipat News/Administration Banned Wheat Coming From UP

जो गेहूं बगैर कागजात के मिले उन्हें चेतावनी देकर वापस भेज दिया

खंड कृषि विकास अधिकारी संदीप बजाज ने बताया कि यूपी के किसानों व व्यापारियों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि अगर वह दोबारा अपने गेहूं के ट्रैक्टर ट्रालियों को हरियाणा में लाने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसे किसी भी किसान व व्यापारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और गेहूं लेकर आने वाले वाहन चालकों को रुकवा कर उनसे उनकी जमीन संबंधी व आईडी के कागजात की जांच की जो गेहूं बगैर कागजात के मिले उन्हें चेतावनी देकर वापस भेज दिया गया। जिन हरियाणा के किसानों के पास जमीन संबंधी कागजात पाए गए उन्हीं जमीदारो के गेहूं हरियाणा की मंडी में आने दिया मार्केट कमेटी सचिव रामजीलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा की अनाज मंडी में यूपी के व्यापारियों के गेहूं आने  पर पाबंदी लगा दी गई है । इसके लिए दिन-रात मार्केट कमेटी की टीम भी गश्त कर रही है।