डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सतर्क
आमजन डेंगू की रोकथाम के लिए बरते सावधानियां, स्वच्छता पर दें विशेष ध्यान: डीसी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने कहा कि जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग डेंगू से बचाव के लिए सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि डेंगू को खत्म करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से गम्भीर एवं प्रयासरत है, फिर भी आमजन की सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला में ब्रीडिंग चेकर, फिल्ड वर्कर द्वारा घर-घर जाकर डेंगू उन्मूलन सम्बंधी मच्छर के लारवा की ब्रीडिंग की जांच की जाएं।
पानी में काला तेल व टेमिफोस की दवाई का छिडक़ाव करें
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मलेरिया उन्मूलन की सभी टीमें ठहरे हुए पानी में काला तेल व टेमिफोस की दवाई का छिडक़ाव करें, जिससे मच्छर का लारवा खत्म हो सके और डेंगू जैसी जानलेवा बिमारी फैलाने वाले मच्छरों की उत्पत्ति पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके। डीसी ने जिला के नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। किसी भी सूरत में पानी को एक जगह इक्कठा ना होने दें। उन्होंने कहा कि मच्छर ठहरे हुए पानी में अण्डें देते हैं, जिससे डेंगू की बिमारी फैलाने वाले मच्छरों की बढौतरी तेजी से होती है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाए, इस दिन घर में पानी की टंकियों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
प्लेटलेट्स कम होने का मतलब सिर्फ डेंगू नही, बिना डॉक्टर की सलाह के ना लें दवाई: सीएमओ
सीएमओ डॉ जयंत आहुजा ने जिलावासियों से आह्वान करते हुए कहा कि सामान्य बुखार, टाइफाइड तथा मलेरिया होने पर भी प्लेटलेट्स कम हो सकते हैं। प्लेटलेट्स कम होने का कारण सिर्फ डेंगू ही नही है। डेंगू या अन्य किसी बिमारी के मामले में घबराने की जरूरत नही है। जागरूक होकर ईलाज करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुखार का सही तरीके से ईलाज करवाएं और समय रहते डेंगू की जांच करवानी चाहिए ताकि स्थिति स्पष्ट हो जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी में डेंगू के लक्षण दिखाई दें तो नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या नागरिक अस्पताल में उपचार करवाएं। बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी दवाई न लें।