ADC Veena Hooda : ग्राम चौपाल में होगा जनसंवाद कार्यक्रम : अतिरिक्त उपायुक्त

0
398
Panipat News-ADC Veena Hooda 
Panipat News-ADC Veena Hooda 

Aaj Samaj (आज समाज),ADC Veena Hooda,पानीपत : हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम के स्थान का चयन करने को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने अदियाना गांव का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, व्यामशाला और चौपाल का मुआयना किया। दौरे के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत व गांव की प्रबुद्ध लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अदियाना गांव में 6 व 7 जुलाई को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गांव की समुचित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। गांव में कुछ समय विभिन्न विभागों के अध्यक्ष व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।

 

  • जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त ने किया अदियाना गांव के कई स्थानों का मुआयना

 

इस दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी किए जाएंगे

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी किए जाएंगे। गांव के व्यायामशाला व स्कूल में पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण का यह कार्यक्रम दोनों दिन जारी रहेगा उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया गांव में साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस बार के कार्यक्रम में बारिश के मौसम को देखते हुए कुछ बदलाव किए गए हैं। उन्होंने सरपंचों से आह्वान किया कि कम से कम 10 गांव के सरपंच इस कार्यक्रम में शिरकत करें गांव की समस्याएं रखें, क्योंकि जनसंवाद कार्यक्रम खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उनको निस्तारण करने के लिए किया जा रहा है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम वीरेंद्र ढुल, नगराधीश राजेश सोनी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी डीएसपी सतीश गौतम, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दाहिया, खंड विकास पंचायत अधिकारी नरेंद्र धनखड़ के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।