आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा 23वाँ निशुल्क मेडिकल कैंप व नेत्र जांच शिविर आयोजित

0
274
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Welfare Society
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Welfare Society
आज समाज डिजिटल, Panipat News:
पानीपत। आदर्श एक विश्वास वेलफ़ेयर सोसायटी पानीपत के द्वारा श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पूरेवाल कॉलोनी कच्चा कैंप में 23वाँ निशुल्क मेडिकल कैंप व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में फिजीशयन डॉ. भवानी शंकर मैक्सप्लस अस्पताल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रचना गहलावत गुलशन आंखों का अस्पताल सनोली रोड, डॉ रवीश राठी किडनी रोग विशेषज्ञ, डॉ रतना राठी स्त्री रोग विशेषज्ञ वरदान स्टोन व किडनी हॉस्पिटल दंत रोग व आहार रोग डॉक्टर श्रेया मिड्ढा ने 298 मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की।

मेयर अवनीत कौर ने मेडिकल कैम्प की प्रशंसा की

मेडिकल कैंप 215 मरीज़ों को नज़र के चश्में निशुक्ल दिए गए दवाइयां निशुलक दी गई। सीबीसी खून की जांच, शुगर जांच व मशीन द्वारा फेफड़ों की जांच की गई। पानीपत मेयर अवनीत कौर ने रिबन काट कर मेडिकल कैंप का शुभारम्भ किया व मेडिकल कैम्प की प्रशंसा की। मेयर अवनीत कौर ने उपस्थित सभी डॉ. को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आदर्श एक विश्वास सोसायटी से अध्यक्ष नवीन मुंज़ाल व मीडिया प्रभारी अंकित शर्मा ने बताया कि सोसायटी के द्वारा हर रविवार सभी महिलाओं के लिए सीबीसी टेस्ट, शुगर जांच निशुल्क किया जाएगा।

 

Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Welfare Society
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Welfare Society

स्कूलों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूक अभियान चलाए जाएंगे

प्रधान डॉ. शबिर अली, सचिव गौरव तागरा, महासचिव अशोक कालड़ा ने बताया आने वाले समय में स्कूलों में बच्चों के लिए कैम्प का आयोजन किया जााएग व स्वास्थ्य संबंधी जागरूक अभियान चलाए जाएंगे। सह मीडिया प्रभारी हिमांशु गांधी, पंडित महेश शास्त्री, प्रदीप कश्यप को सोसायटी के लिए उत्कर्ष कार्ये करने हेतु मेयर अवनीत कौर ने सम्मानित किया। आदर्श डाइयग्नास्टिक लैब से प्रदीप कश्यप ने सभी मरीज़ों के खून की जाट की व रिपोर्ट दी। इस मौके पर राकेश राजपूत, सरदार बंटी सिंह, साहिल खान, अमन दीप, मीनू, सान्या व रजनी ने मेडिकल कैंप में सहयोग दिया।