आर्य कॉलेज के आदर्श ने पाया केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान

0
186
Panipat News/Adarsh ​​of Arya College got first position in merit list of KUK
Panipat News/Adarsh ​​of Arya College got first position in merit list of KUK

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के पांचवे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए केयूके की मेरिट सूची में पहला, तीसरा, छठा और नौवां स्थान हासिल करते हुए अपने कॉलेज का नाम रौशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामन की। साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक संदीप, शिवांक रावल व विवेक शर्मा को विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है।

थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य पर भी ज्यादा फोकस किया जाता है

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीए जनसंचार के पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें आर्य कॉलेज के आदर्श ने 419 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान, वनिता कुमारी ने 404 अंक तीसरा स्थान, अन्नु कादियान ने 402 अंक लेकर छठा स्थान व अंजलि बजाज ने 391 अंक लेकर सूची में नौवां स्थान हासिल किया। डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि जनसंचार विभाग के विद्यार्थी हर सेमेस्टर में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में स्थान बनाते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जनसंचार विभाग में विद्यार्थियों थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य पर भी ज्यादा फोकस किया जाता है। ये प्रैक्टिकल कार्य विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण में सहायक सिद्ध होता है। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।