Panipat News : आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी ने विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

0
470
Panipat News : आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी ने विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
Panipat News : आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी ने विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

Panipat News | पानीपत । विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में कुल 245 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कैंप की जानकारी देते हुए आदर्श एक विश्वास सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल ने बताया कि दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल शालीमार से डॉ हर्षल के जरनल स्वास्थ्य की जांच कर ईसीजी की।

डॉ. पारस सहगल ने 70 मरीजों की जांच की

दातों की जाँच डॉ प्रशांत शर्मा के द्वारा करी गई। डॉ.पारस सहगल ने 70 मरीजों की जाँच की। इस मेडिकल कैंप में सबसे अधिक मरीज सर्वाईकिल से जुड़ी समस्या के आए। सभी मरीजों की जाँच करके उन्हें नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई और बीएमडी टेस्ट किए गए।

कैंप में 245 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें दवाई वितरित की गई

ओ.पी.टी जतिन अरोड़ा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा 105 मरीजों की आँखों की जाँच की गई व उन्हें चश्मे वितरित किए गए। इस मेडिकल कैंप में कुल 245 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें दवाई वितरित की गई। इस मेडिकल कैंप में 35 मरीजों ने ई. सी. जी की सुविधा का भी लाभ उठाया। आदर्श एक विश्वास सोसाइटी के प्रथान नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा ये 66वां मेडिकल कैंप है।

मैनेजर विक्रम गाँधी द्वारा सभी डॉक्टरों व सोसाइटी के प्रधान को इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मैनेजर विक्रम गांधी ने कहा कि इस तरह के कैंप आयोजित करने से लोगों को काफ़ी फायदा पहुँचता है। इस अवसर पर अंकित शर्मा ,बलकार सिंह,अंकुर बठला , अनिल चराया सपना चोपड़ा व उषा मनुजा उपस्थित रहे।

Winter Skincare Tips in Hindi : सर्दियों में ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल