Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh Ek Vishwas Society,पानीपत : रविवार को आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा 42वां मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन उझा गांव में किया गया। कैम्प का शुभारम्भ गांव की बुजुर्ग महिला ने रिबन काट कर किया, जिसमें डॉ भवानी शंकर दमा रोग विशेषज्ञ, डॉ जोत सिंह ने 195 मरीजों के स्वास्थ की व नेत्र की जांच की। मेडिकल कैम्प में उझा गांव की सरपंच रेनू रावल ने इस परोपकार कार्य के लिए उपस्थित डॉक्टरों का व सोसायटी का धन्यवाद किया। आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा लगाए कैम्प में मरीजों को नज़र के चश्मे, दवाई, फेफड़ो की जांच निःशुल्क की गई।

लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा

सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल व सहसचिव अंकित शर्मा ने बताया कि सोसायटी के द्वारा लेबर एरिया व गांव में कैम्प लगाया जाएगा व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। डॉ भवानी शंकर ने बताया कि काफ़ी लोगो को एलर्जी की समस्या है, जोकि उचित उपचार से रोकथाम की जा सकती है। वहीं डॉ जोत सिंह व गुलशन अरोड़ा ने उपस्थित सभी मरीजों की आखों के नंबर की जांच की। जिसमें काफ़ी लोगों को मोतिया पाया गया। इस अवसर पर सोसायटी के सहसचिव हिमांशु गांधी, अनिल चराया, काकू, डॉ साहिल ख़ान उपस्थित रहे।