Aaj Samaj (आज समाज),Adarsh Ek Vishwas Society,पानीपत: आदर्श एक विश्वास सोसायटी के साेसायटी प्रेसिडेंट नवीन मुंजाल ने बताया कि 2018 में डाॅक्टराें व दाेस्ताें के साथ एक क्रिकेट मैच खेलने के बाद घर लाैट रहे थे। तब एक बच्चा ठंड में कांपते हुए देखा। पता लगा कि परिजनाें पर उसके इलाज के पैसे नहीं थे, उसका झाड़ा लगवाकर इलाज करा रहे थे। हम सभी ने मिलकर उस बच्चे का खून टेस्ट कराकर इलाज कराया। इसके बाद सभी ने मिलकर फर्मा-11 के नाम से संस्था बनाई। हालांकि डेढ़ साल पहले संस्था का नाम बदलकर इसे रजिस्टर कराया गया है। इसमें गौरव तागरा, अजय दुबे, हिमांशु गांधी, अनिल चराया, अशोक कालड़ा, डॉ. साहिल खान, अंकित शर्मा आदि सहयाेग कर रहे हैं।
- सोसायटी जरूरतमंद व असहाय लोगों के लिए कर रही है भलाई के काम
50 टीबी मरीज और एक स्कूल लिया गाेद
साेसायटी द्वारा 50 टीबी मरीज गाेद लिए गए हैं। जिन्हें ठीक हाेने तक हर महीने प्रोटीन युक्त राशन दिया जाता है। साथ ही आठ मरला स्थित सरकारी स्कूल काे भी गाेद लिया गया है, जिसमें समय-समय पर जरूरतमंद बच्चाें की मदद की जाती है। साेसायटी द्वारा दाे ब्लड बैंक से 180 ब्लड डाेनेट कराया गया है। सोसायटी द्वारा धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। साथ ही सरकारी स्कूल के जरूरतमंद बच्चाें काे जूते, वर्दी आदि सामान भेंट किया जाता है।
जैसा नाम वैसा काम
आदर्श एक विश्वास वेलफेयर साेसायटी… साेसायटी का जैसा नाम, वैसा ही काम भी है। साेसायटी ने 2018 सेे अब तक 40 मेडिकल कैंप लगाकर 20 हजार से ज्यादा लाेगाें का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाएं और चश्में वितरित किए हैं। अब वेलफेयर साेसायटी द्वारा आज साेमवार काे भीम गाैडा मंदिर चाैक के पास बने गुरुद्वारा बाबा बंदा बहादुर के पास धर्मार्थ डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया है। यह डिस्पेंसरी नाे प्रॉफिट नाे लाेस पर शुरू की गई है। डिस्पेंसरी में नेत्र राेग विशेषज्ञ डाॅ. प्रियंका पटेल और दंत राेग विशेषज्ञ डाॅ. प्रशांत शर्मा दाे-दाे दिन, दमा अस्थमा राेग विशेषज्ञ डाॅ. भवानी शंकर और आहार विशेषज्ञ डाॅ. श्रेया मिड्ढा एक-एक दिन अपनी सेवाएं देंगी।