Aaj Samaj (आज समाज), Health Camp on labor Day,पानीपत : आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा लेबर डे के उपलक्ष्य में रविवार को एलसी इंटरनेशनल फैक्ट्री में 39 वां मेगा मेडिकल कैम्प व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैम्प में डॉ सुमित गिल हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ देवेंद्र राठौर सांस रोग विशेषज्ञ (सुमित हॉस्पिटल) डॉ वरुण चौहान जनरल व प्लास्टिक सर्जन (एंजेल केयर हॉस्पिटल), डॉ श्रेया मिढ्ढा (डॉ भगवान दास क्लिनिक) व गुलशन आई सेंटर के द्वारा आंखों के चश्मे की नंबर की जांच की गई।

आगे भी निशुल्क मेडिकल कैंप जारी रहेंगे

आदर्श एक विश्वास सोसायटी के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि कैम्प उद्योगपति कपिल अनेजा के सहयोग से एलसी इंटरनेशनल में लगाया गया। जहां पर क़रीब 300 लोगों के फेफड़ों की जांच मशीन द्वारा, हड्डियों के कैल्शियम की जांच, आंखों की जांच की गई। साथ ही नज़र के चश्मे बांटे गए और दवाइयां भी उपलब्ध करवाई। सचिव गौरव तागरा, हिमांशु गांधी, अनिल चराया ने बताया सोसायटी के द्वारा हर महीने पिछड़े एरिया में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाता है, ताकि ज़रूरतमंद इसका लाभ उठा सके। साथ ही हर कैम्प में फ्री दवाई भी उपलब्ध करवाई जाती है और आगे भी निशुल्क मेडिकल कैंप जारी रहेंगे। इस मौके पर सोसायटी की ओर से कशिश ढिंगरा, अजय दुबे, अंकित, सरदीप कलसी, मोहित मौजूद रहे।