(Panipat News) पानीपत। शिवरात्रि का पर्व को लेकर कावड़िए हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही यहां कांवड़ियों की सेवा के लिए भंडारे भी शुरू हो गए हैं। पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया है। बम-बम भोले के जयकारे अब यहां दिन रात गूंज रहे हैं। वहीं आदर्श एक विश्वास सोसाइटी ने सुनील मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने असंध रोड पर कांवड़ियों के लिये मेडिकल सेवा व जूस की सेवा का आयोजन किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से सुनील मेमोरियल हॉस्पिटल , सभरवाल डेंटल केयर, आई सी फार्मा व मुंजाल ट्रेडर ने अपना सहयोग दिया।काँवड़ियों की सेवा शिविर में मुख्यथिति के तोर पर डॉ संजय सेन, डॉ अंकुर सभरवाल, डॉ गुलशन बतरा, डॉ पुलकित गोयल,डॉ पारस सहगल ,विक्की बतरा, हरीश अरोड़ा, बॉडी बिल्डर प्रवीण नांदल ने कांवड़ियों के शिविर में पहुंच कर सेवा की। यह मेडिकल कैंप शिवरात्रि के पर्व 2 अगस्त तक चलेगा।
भोले की चिकित्सा सेवा पिछले तीन सालों से चल रही है साथ ही जूस व् शेक की सेवा चल रही है। आदर्श एक विश्वास लगातार सामाजिक, धार्मिक कार्य हो हर जगह सेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। इस अवसर पर आदर्श एक विश्वास के सचिव अशोक कालडा, महासचिव गौरव तागरा, कोषाध्यक्ष अंकित शर्मा, उप प्रधान कशिश ढींगरा, सह सचिव संदीप अरोड़ा, राहुल डुडेजा,विनोद मुँजाल आदि उपस्थित थे।