(Panipat News) पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसाईंटी के द्वारा मराठा स्कूल शाष्त्री कालोनी में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ विधायक प्रमोद विज व डॉ जगजीत आहूजा के द्वारा दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। कैम्प में फिजिशियन डा. संदीप अग्रवाल और ओपीटी गुलशन अरोड़ा के द्वारा 350 मरीजो का फ्री चैकअप कर, फ्री लैब टेस्ट और दवाईयां भी वितरित की इसके अलावा 200 फ्री चश्मे डा गुलशन, नवीन मुंजाल आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए गए।
Panipat News : डेरा बाबा जोध सचियार में नाम सिमरन समागम का आयोजन होगा