आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने गोपाल कॉलोनी के सरकारी स्कूल में जूते बांटे

0
367
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed shoes in government school of Gopal Colony
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed shoes in government school of Gopal Colony
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसायटी के द्वारा गोपाल कॉलोनी स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में 130 बच्चों को जूते वितरित किए गए। कार्यक्रम का आरंभ सोसायटी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करके किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, प्रधान अशोक कालडा ने बताया कि ठंड के मोसम में जिन बच्चों के पास जूते नहीं थे आज सोसायटी के द्वारा स्कूल में उन बच्चो को जूते बांटे गए। आदर्श एक विश्वास की महिला विंग की प्रधान डॉ श्रेया मिड्ढा, मीडिया प्रभारी आचार्य महेश शास्त्री ने बताया कि जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं है उन बच्चों को स्वेटर भी दी जाएगी। इस मौक़े पर सोसायटी की ओर से मनोज जुनेजा, अजय दुबे, पवन बेदी, डॉ नरेंद्र मोजूद रहे।