आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने सरकारी स्कूल में जूते बांटे

0
451
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed shoes in government school
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed shoes in government school
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा  आठ मरला स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल में 200 बच्चों को जूते वितरित किए गए और स्कूल में बच्चों के लिए स्पोर्ट डे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का आरंभ सोसायटी के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ करके किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, प्रधान अशोक कालडा ने बताया कि ठंड के मौसम में जिन बच्चों के पास जूते नहीं थे, आज सोसायटी के द्वारा स्कूल में उन बच्चो को जूते बांटे गए।

खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इसके साथ ही स्कूल में कई तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के कोऑर्डिनेटर ज्योति भाटिया ने सोसायटी के इस कार्य की प्रशंसा की। सचिव डॉ. पप्पू, हिमांशु गांधी ने बताया कि जिन बच्चों के पास स्वेटर नहीं है, उन बच्चों को स्वेटर भी दी जाएगी। इस मौक़े पर सोसायटी की और से डिम्पल तागरा, डॉ. निखिल सचान, पंडित महेश शास्त्री, मनोज जुनेजा, अजय दुबे, वीरेंद्र वीरमानी, गुलशन अरोडा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की तरफ़ से कमलेश, मंजु, वीरेंद्र मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी

ये भी पढ़ें : परोपकार से बढ़कर कोई धर्म और कर्म नहीं- रामकिशन शर्मा

ये भी पढ़ें : जिला मुख्यालय पर आयोजित गीता महोत्सव प्रोग्राम में सूरज स्कूल बलाना की पिहू ने मचाया धमाल

ये भी पढ़ें : हकेवि में विज्ञान और अनुसंधान के परिप्रेक्ष्य में नैतिकता पर विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook