आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने सिविल अस्पताल में 15 टीबी के मरीजों को प्रोटीन युक्त सामान वितरित किया

0
194
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed protein rich items to 15 TB patients in Civil Hospital
Panipat News/Adarsh ​​Ek Vishwas Society distributed protein rich items to 15 TB patients in Civil Hospital
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदर्श एक विश्वास सोसायटी द्वारा सिविल अस्पताल में 15 टीबी के मरीजों को प्रोटीन युक्त सामान वितरित किया। इस मौके पर सिविल अस्पताल से डॉ. जितेंद्र त्यागी, गुरुदत्त पीपीएम कोऑर्डिनेटर, वीरेंद्र ने बताया कि टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार द्वारा काफ़ी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोग समय पर अपनी जांच कराएं और बीमारी से मुक्त होने के लिए उचित ट्रीटमेंट लें। इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि इसका इलाज संभव है और सरकार इसे जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं, इसलिए हमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

नवीन मुंजाल ने प्रोटीन युक्त सामान देकर मरीजों के साथ अपना जन्मदिन मनाया

आदर्श एक विश्वास के अध्यक्ष नवीन मुंजाल, महिला प्रधान डॉ. श्रेया मिड्ढा ने बताया कि आदर्श एक विश्वास सोसायटी पहले भी राज नगर में क्षयमित्र के रूप में काम कर रही है। आने वाले समय में टीबी को लेकर जागरूरता कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। वहीं आदर्श एक विश्वास सोसायटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल ने बताया कि आज प्रोटीन युक्त सामान इन मरीजों को देकर उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर सोसायटी के मीडिया प्रभारी प्रदीप, कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे भी मौजूद रहे।