आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। शुक्रवार को सरकारी स्कूल 8 मरला में आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने छोटे बच्चों के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया, जिसमें सुप्रसिद्ध समाजसेविका अम्मा बेबी माई शर्मा व नैना माई मुख्यातिथि के तोर पर पहुंची और सभी को अपना आशीर्वाद दिया। हनुमान जन्मोत्सव का आरंभ हवन के साथ हुआ जिसको पंडित कैलाश और महंत कृष्ण लाल ने संपूर्ण करवाया। वाल्मीकि समाज के प्रधान गोविन्दा लोहाट ने स्कूल में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि आदर्श एक विश्वास के द्वारा हर वर्ष की भाती बच्चो के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है।
300 बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया
आज 300 बच्चों के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया व सुप्रसिद्ध समाजसेविका अम्मा बेबी माई किन्नर का आशीर्वाद लेकर आदर्श एक विश्वास सोसायटी ने महिला विंग का भी गठन किया, जिसमें महिला विंग की प्रधान डॉ श्रेया मिढ़ा, श्रेया सबरवाल, शालु मुंजाल, डिंपल तागरा, अनन्या शामिल रही। इस जन्मोत्सव के अवसर पर आकर्षण का केंद्र बाहुबली हनुमान की झाकी व चांदी के लॉकेट रहे। इस हनुमान जन्मोत्सव में स्कूल प्रिंसिपल लाजवंती देवी, ज्योति भाटिया, मंजु सतीश गर्ग , गुलशन अरोड़ा, वीरेंद्र जैन, अशोक कालडा, कशिश ढिंगरा, अजय दुबे, हिमांशु गांधी, प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे।