Panipat News : आदर्श एक विश्वास ने विक्टर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन

0
107
Adarsh ​​Ek Vishwas organized 66th Free Medical Camp at Victor Senior Secondary School

(Panipat News) पानीपत। विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 66वें फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।कैंप में कुल 245 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करी गई। इस कैंप की जानकारी देते हुए आदर्श एक विश्वास सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन मुंजाल ने बताया कि दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल शालीमार से डॉ हर्षल के जरनल स्वास्थ्य की जांच कर ईसीजी की। दांतों की जांच डॉ प्रशांत शर्मा के द्वारा की गई। डॉ.पारस सहगल ने 70 मरीजों की जाँच की।

इस मेडिकल कैंप में सबसे अधिक मरीज सर्वाईकिल से जुड़ी समस्या के आए। सभी मरीजों की जाँच करके उन्हें नि:शुल्क दवाई प्रदान की गई और बीएमडी टेस्ट किए गए ओ.पी.टी जतिन अरोड़ा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा 105 मरीजों की आँखों की जाँच की गई व उन्हें चश्मे वितरित किए गए। इस मेडिकल कैंप में कुल 245 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें दवाई वितरित की गई। इस मेडिकल कैंप में 35 मरीजों ने ई. सी. जी की सुविधा का भी लाभ उठाया।

आदर्श एक विश्वास सोसाइटी के प्रथान नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसाइटी के द्वारा ये 66वां मेडिकल कैंप है। मैनेजर विक्रम गांधी द्वारा सभी डॉक्टरों व सोसाइटी के प्रधान को इस नेक कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मैनेजर विक्रम गांधी ने कहा कि इस तरह के कैंप आयोजित करने से लोगों को काफ़ी फायदा पहुँचता है। इस अवसर पर अंकित शर्मा, बलकार सिंह,अंकुर बठला, अनिल चराया, सपना चोपड़ा व उषा मनुजा उपस्थित रहे।

Panipat News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात से हमें सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूक करते है: गजेंद्र सलूजा