आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज पानीपत में प्रो. मंजू नरवाल द्वारा बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कोलाज मेकिंग विषय पर एक गतिविधि का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यकर्ता को सफल आयोजन के लिए बधाई दी उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक एवं प्रभावी बनाती है। महाविद्यालय में इस तरह की गतिविधियों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए इससे बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण होता है।
विद्यार्थियों को कोलाज बनाने लिए 25 मिनट का समय दिया
विभागाध्यक्ष प्रो. नीलम दहिया ने कार्य की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डाला। सेमिनार विद्यार्थियों में कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है। इस अवसर पर सेमिनार में 43 विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों को कोलाज बनाने लिए 25 मिनट का समय दिया गया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम दहिया ने निभाई। प्रोफेसर मंजू चांद ओर प्रोफेसर सृष्टि ने बच्चों की प्रशंसा की। अंत में एक्टिविटी मेंटर प्रो. मंजू नरवाल ने सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी उपस्थित जनों का आभार प्रकट किया। इस गतिविधि में सपना और सीमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान मनीषा, नैंसी, तनु और सोनम ने हासिल किया। तृतीय स्थान प्रियांशी ने हासिल किया।