पानीपत। डीसी सुशील सारवान ने कॉमन सर्विस सैंटर के सभी संचालकों को सभी सीएससी पर बोर्ड लगवाकर नि:शुल्क व शुल्क वाली सेवाओं की पूरी जानकारी चस्पा करवाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जरूरी सेवाओं जैसे विवाह पंजीकरण, रिहायशी प्रमाण पत्र, बीसी, ओबीसी प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर स्थापित किए गए हैं। इसके लिए सरकार द्वारा सरकारी फीस निर्धारित की गई।
शिकायत पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी
डीसी ने कहा कि जिला में यदि सीएससी संचालक सरकार द्वारा निर्धारित फीस से ज्यादा राशि वसूलता पाया गया तो ऐसे सीएससी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई शिकायत पर अमल में लाई जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सीएससी का औचक निरीक्षण किया जाएगा और कोताही पाए जाने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।