पानीपत में अवैध शराब बेचता युवक गिरफ्तार – 93 बोतल अवैध देसी शराब बरामद

0
163
Panipat News/Accused selling illegal liquor arrested in Panipat
Panipat News/Accused selling illegal liquor arrested in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। थाना चांदनी बाग पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान राकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी हनुमान कालोनी पानीपत के रूप में हुई। मौके पर आरोपी के कब्जे से 93 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान एमजेआर चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की कृष्णा गार्डन वाली गली में एक युवक दुकान के बाहर अवैध शराब रखकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो दुकान के सामने एक युवक गत्ते की पेटियों पर बैठा दिखाई दिया।

पेटियों की तलाशी ली तो अवैध देशी बरामद हुई

पुलिस टीम ने आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी हनुमान कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। पेटियों की तलाशी ली तो अवैध देशी बरामद हुई। जिनसे 12 बोतल, 72 अध्धे, 180 पव्वे कुल 93 बोतल (8 पेट्टी) अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। बरामद शराब का लाइसेंस मांगने पर आरोपी युवक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी राकेश के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।