ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत(बापौली)। तामशाबाद गांव लगाए जा रहे टावर को बिना अनुमति लगाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और जिला परिषद सीईओ को शिकायत भेजकर कार्यवाही की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण संदीप, सुरजीत, रामकरण, बलजीत, वीरेंद्र, राजकुमार, सुनील, अजीत, पूर्व सरपंच गजे सिंह, अनिल, रामेश्वर, कमल, करतारा, रोहतास, प्यारी देवी, ओमी देवी, सुमित्रा देवी, मूर्ति देवी, पूनम आदि ने ने बताया कि गांव में रिहायशी क्षेत्र में एक मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब होगा, खासकर बुजुुर्गों व बच्चों को इससे अधिक परेशानी होगी। यही नहीं पशुओं को भी टावर की किरणों से बीमारी होने का खतरा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति की जमीन पर यह टावर लगाया जा रहा है।
किसी भी सूरत में उक्त जगह पर टावर नहीं लगने देगें
जिससे ग्रामीणों ने अनुरोध किया था कि वह थोड़े से लालच के लिए ग्रामीणों के स्वास्थ्य को गिरवी ना रखें, लेकिन वो नहीं माना तथा टावर लगाए जाने का कार्य जारी रखा। जिसके बाद उन्होने इसकी लिखित शिकायत जिला परिषद सीईओ पानीपत को देकर शांति व्यवस्था व ग्रामीणों के स्वास्थ्य को देखते हुए टावर के लगाए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है। लेकिन ठोस कार्यवाही ना होने पर उन्होंने उक्त कदम उठाना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अगर शीघ्र टावर के निर्माण का कार्य बंद नहीं कराया गया तो गांव का माहौल खराब हो सकता है। जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। ग्रामीणों ने कहा कि वो किसी भी सूरत में उक्त जगह पर टावर नहीं लगने देगें, क्योंकि इससे आबादी क्षेत्र में होने के कारण इससे गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
वर्जन
इस बारे में जिला परिषद सीईओ विवेक चौधरी का कहना है कि उनका काम रजिस्ट्रेशन कर बीडीपीओ के माध्यम से कागाजी कार्यवाही की जांच करवाना है। टावर लगाने के कार्य को रोकना उनका अधिकार क्षेत्र नही है। उक्त अधिकार एसडीएम के क्षेत्र में आता है।