खरखौदा। खाण्डा मार्ग पर स्थित एक रजिस्ट्री के प्लॉट पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।।
शमशेर सिंह ने बताया कि उसने एक प्लाट 4 कनाल (आधा किल्ला) खाण्डा रोड पर दाहिनी साईड में सड़क के साथ लिया था। जिसका किल्ला न0 104 का 14/2 नम्बर है । प्लाट की चारदिवारी की गई थी और प्लाट के अन्दर एक कमरा भी बना हुआ था। जब वह अपने प्लाट को देखने के लिए गया तो उसके प्लाट में दीपक व उसके साथी ट्रेक्टर ट्राली व मजदुरो के साथ दिखाई दिये। जहां ट्रैक्टर ट्राली, ईटे व जेसीबी भी मौजुद थी। जो उसके प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। उसने तुरन्त इसकी सुचना डायल 112 पर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।