Aaj Samaj (आज समाज),Accused of Murderous Attack Arrested, पानीपत : खेत में काम कर रहे गांव नन्हेडा निवासी किसानों पर लाठी डंडे व हथियारों से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी यूपी के शामली जिला के गांव गढ़ी रामकौर निवासी देवीसिंह पुत्र कब्ज सिंह को सीआईए थ्री टीम ने रविवार देर सायं सनौली अड्डा से गिरफ्तार किया। उक्त मामले में पहले आरोपी सोनू, रामपाल, विनोद, अभिषेक व बबलू निवासी गांव गढ़ी रामकौर जिला शामली यूपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी देवीसिंह ने पुलिस पूछताछ में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके उक्त पांचो आरोपियों सहित नामजद अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी देवीसिंह को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार चल रहे अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई किसान उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि थाना सनौली में गांव नन्हेडा निवासी सतीश पुत्र मांगे राम ने शिकायत देकर बताया था कि चकबंदी के दौरान उन्हें जो जमीन अलाट हुई थी, वह यमुना पार है। यूपी के शामली जिला के गांव गढ़ी रामकौर निवासी कई किसान उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है। 25 मई 2020 की सुबह वह पड़ोसी शिवचरण, अशोक व आजाद पुत्र मानू राम, रकम सिंह व उसका बेटा रोशन, महिपाल पुत्र चंदन व अन्य कई किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे।
जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, डंडे, गंडासी से हमला कर गहरी चोटे मारी
तभी गांव गढ़ी रामकौर निवासी वीरपाल पुत्र जयचंद, बबलू पुत्र कर्ता, जगपाल पुत्र प्रकाश, रामपाल पुत्र मुला, नवाब व ओमपाल पुत्र पंठी, जयपाल पुत्र काबज, शशील पुत्र मांगाराम, विनोद पुत्र सुभाराम, जगपाल पुत्र कलिया, सतीश पुत्र तेजपाल, राहुल पुत्र रोहताश, तेजपाल पुत्र कलीराम, जोनी पुत्र कर्णसिंह, रोहताश पुत्र जयसिंह, तरसपाल पुत्र रामफल, ओमपाल पुत्र साहब सिंह, सोनू पुत्र अफसर, जयपाल पुत्र दुलीचंद, बिल्लू पुत्र चंद्रभान, अमित पुत्र चंद्रभान, तरसपाल पुत्र गुलाब, कालू पुत्र बाबु, अवींद्र पुत्र सुलतान, राहुल पुत्र धीरा, सुकपाल पुत्र अर्जुन, प्रवीण पुत्र साहब सिंह, रामपाल पुत्र सुबा, प्रवीन साहब सिंह व अन्य 10-12 व्यक्ति दो ट्रेक्टर ट्राली में हथियारों व लाठी डंडों से लैस होकर खेत में आए। आरोपियों ने ललकारा दिया तो खेत में काम कर रहे सभी किसान गांव की तरफ भागने लगे। आरोपियों ने पीछा कर सभी किसानों को घेर कर जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, डंडे, गंडासी से हमला कर गहरी चोटे मारी। गांव के अन्य व्यक्यिों से सभी इलाज के लिए सभी को सिविल अस्पताल पानीपत में भर्ती करवाया। सतीश की शिकायत पर थाना सनौली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।