आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। थाना किला पुलिस की टीम ने मुस्तैदी से कार्रवाही करते हुए गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर अशोक विहार कालोनी में अवैध सट्टा खाईवाली कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमित पुत्र दयानंद निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई है। मौके पर आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलने में प्रयोग की जा रही एक मशीन, फ्लेप्पर व दाव पर लगी 5230 रुपए की नकदी बरामद हुई है। थाना किला प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया वीरवार को थाना किला पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान कुटानी रोड पर पहलवान चौक के पास मौजूद थी।
आरोपी अमित को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया
इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि अमित पुत्र दयानंद निवासी पुराना आद्योगिक हाल अशोक विहार कॉलानी पानीपत अपने मकान में फ्लेप्पर व मशीन रखकर अवैध रूप से सट्टा खाईवाली कर रहा है। सूचना को पुख्ता मानकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने सिविल पश्चात में मुख्य सिपाही संदीप को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। पुलिस टीम ने मुख्य सिपाही संदीप से इशारा मिलते ही दबिश देकर आरोपी अमित को सट्टा खाईवाली करते रंगे हाथ काबू किया। मौके से सट्टा खेलने में प्रयोग की जा रही एक मशीन, फ्लेप्पर व दाव पर लगी 5230 रुपए की नकदी बरामद की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमित के खिलाफ थाना किला में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई है।
ये भी पढ़ें: सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी
ये भी पढ़ें: वी वीमेन वांट एपिसोड में जानिए कितनी मददगार है आईवीएफ
ये भी पढ़ें: राजकीय अध्यापक संघ का चिराग योजना के खिलाफ प्रदर्शन